Thursday, April 16, 2009

दोस्ती को दुश्मनी का डर नहीं
के किसी से कोई भी बेहतर नहीं

है यकीं सब पर फ़क़त ख़ुद पर नहीं
ख़ुद को मैं पहचानता अक्सर नहीं

आदमी है आदमी सा पेश आ
ज़ंग करना जोफ है जौहर नहीं

गीली आँखें फिर बहा ले जाएँगी
के वफ़ा का अब वहां लंगर नहीं

घजनी को था ताब का इक बाद गुमा
पास उसके ताज था पर सर नहीं

हैं हवाओं की ये बुनियादें सही
पर अजाबों का इन में कोई डर नहीं

चाँद भी तनहा था उस दिन रो पडा
माना मिट्टी था मगर पत्थर नहीं

जिंदगी से सीखले कुछ तो हुनर
मौत से पहले तो ज़ाहिद मर नहीं

दर्द को हद से गुज़र जाने भी दे
दे दवा को आसरा अन्दर नहीं

के सफर में इसको अब तू पार कर
‘माह’ संग-ऐ-मील है रहबर नहीं

7 comments:

नवनीत नीरव said...

चाँद भी तनहा था उस दिन रो पडा
माना मिट्टी था मगर पत्थर नहीं.

दर्द को हद से गुज़र जाने भी दे
दे दवा को आसरा अन्दर नहीं.

Ye do ashaar kaphi achchhe ban pade hain aur puri najm ka arth bayan kar rahe hai. Bahut achchha likha hai aapne.
Navnit Nirav

Gagan said...

आदमी है आदमी सा पेश आ
ज़ंग करना जोफ है जौहर नहीं

I liked these lines..I can not understand जोफ fully but I guess it means "silly thing". correct me if I m wrong.

Yr words are truly majestic!
Shukar hai aapne Yunhi 2009 mai kabhi kuch to likha[:)]

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

बहुत ही सुन्दर रचना!
आप का ब्लाग बहुत अच्छा लगा।
मैं अपने तीनों ब्लाग पर हर रविवार को
ग़ज़ल,गीत डालता हूँ,जरूर देखें।मुझे पूरा यकीन
है कि आप को ये पसंद आयेंगे।
मैं भी वाराणसी से ही हूँ।

Satya Vyas said...

umda bahut umda purnima . but keep bloging. Banares ka koi milta hai to khusi hoti hai.

Unknown said...

अच्छा लगा. हिंदी की इतनी उम्दा रचनाएँ. लेकिन एक सुझाव भी है की इसका नम्म रोमन में क्यों लिख रखा है?
--
Regards,
Ujjwal Kumar
Mob : 09334062247
ujjwal121@gmail.com
ujjwal131@yahoo.com
http://www.siliconindia.com/profiles/51AwavnU/ujjwal_Kumar_Journalist.html
http://www.flickr.com/photos/30186761@N06/

Manish Kumar said...

आरकुट से भटकता हुआ यहाँ आ पहुँचा। अच्छा लिखा है आपने।

और ये शेर मुझे बेहद पसंद आया...
गीली आँखें फिर बहा ले जाएँगी
के वफ़ा का अब वहां लंगर नहीं

लेखन में नियमितता बनाए रखें.

Anonymous said...

Your method of telling the whole thing in this article is genuinely fastidious, every one
be able to easily be aware of it, Thanks a lot.



my web site ... buying a car with bad credit
Also visit my homepage ; buying a car with bad credit,buy a car with bad credit,how to buy a car with bad credit,buying a car,buy a car,how to buy a car