यूँ तो हर एक जिस्म मकबरा है रूह का आपने
किसी को मिले हसीं किसी को वीरान कब्रगाह आपने
उम्मिदों में बेबसी छुपा रखी है मुद्दत से
मजबूरिया के हिज़ाब से ढकता है गुनाह आपने
जेर’ऐ लैब जो कर दीं थी हमने कुछ तारीफें उनकी
जोश में उन्होंने भी कुबूल लिए कुछ गुनाह आपने
थकी रात की पलकों में अब तोह सोने दो माह को
बे_खुदी में उसे सुनाना है खुदा को आह आपने
No comments:
Post a Comment